गोरखपुर। जहां एक तरफ लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं तो वहीं आज गोरखपुर के भगत चौराहे से एक युवक की बाइक चोरी कर चोर फरार हो गए। युवक का नाम अभय गौड़ है जोकि पेशे से ड्राइवर है। उसकी बाइक टी.वी.एस. अपाचे का नं- यू•पी• 53 सी•जेड• 0990 है। सूचना के मुताबिक गाड़ी रजवाड़ा रैस्टोरेंट के पीछे से निकट भगत चौराहा से शाम करीब 3 बजे चोरी हो गई है।
घटना कैमरे में कैद है।
पीड़ित युवक के मुताबिक वो मकान पर गाड़ी खड़ी करके रेल अधिकारी की गाड़ी चलाने ड्यूटी पर गया था। फिलहाल पीड़ित युवक ने चोरी की सूचना रामगढ़ताल थाने पर दे दी है।