गोरखपुर। नए वर्ष के जोश में होश खोने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस शांति से घूमने-फिरने वालों को सुरक्षा देगी तो हुड़दंगियों को दबोचकर जेल भेजने का काम भी करेगी। यही नहीं, शराब के नशे में सड़क पर तेजी रफ्तार से बाइक दौड़ाई तो पुलिस कार्रवाई तो करेगी ही साथ में अभिभावक को भी बुलाकर इसकी जानकारी दी जाएगी।
मॉल, विनोद वन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। रामगढ़ताल पर एनडीआरएफ की दो टीमें लगाई गई हैं। आज से एक जनवरी तक शहर की यातायात व्यवस्था भी बदली रहेगी।
जानकारी के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों, पार्कों पर पुलिस की ड्यूटी तय कर दी गई है। पुलिस लगातार गश्त पर भी रहेगी। पुलिस इस दौरान चेकिंग भी करेगी। भीड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में भी बदलाव कर दिया गया है। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर की सुबह छह बजे से एक जनवरी की भोर तीन बजे तक यातायात बदलाव प्रभावी रहेगा।
ऐसे जा सकेंगे वाहन
- नौसड़ की ओर से आने वाले भारी वाहन ट्रांसपोर्टनगर, रूस्तमपुर होकर अमर उजाला से तारामंडल होते हुए खोराबार बाईपास की तरफ जाएंगे
- देवरिया की ओर से आने वाले भारी वाहन खोराबार बाईपास से अमर उजाला, ट्रांसपोर्टनगर से नौसड़ होकर जाएंगे तथा आवश्यकतानुसार कूड़ाघाट तिराहे से नंदानगर, जगदीशपुर कोनी
इस रूट से होकर कुशीनगर की ओर जाएंगे
- कुशीनगर से आने वाले भारी वाहन कूड़ाघाट तिराहे से खोराबार बाईपास, तारामंडल, अमर उजाला, ट्रांसपोर्टनगर व नौसड़ होकर जाएंगे। आवश्यकतानुसार जिन भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करना है, वे वाहन जगदीशपुर कोनी से ही फोरलेन होकर जाएंगे।
- फरेंदा की ओर से आने वाले भारी वाहन बरगदवां से डायवर्ट होंगे। ये फर्टिलाइजर, करीमनगर, खजांची, पादरीबाजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज होते हुए नौसड़ की तरफ जाएंगे।
- पिपराइच की ओर से आने वाले भारी वाहन पादरीबाजार, कौवाबाग, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज होते हुए नौसड़ की तरफ जाएंगे।