गोरखपुर रेलवे ने कॉरोना महामारी को देखते हुए एक नया कदम उठाया है। रेलवे स्टेशन पर अब बैग सैनिटाइज किए जाने की व्यवस्था की जा गई है।
Advertisement
सोवार को पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन पर मशीनें लगा दी गईं।
गोरखपुर में मुख्य प्रवेश द्वार पर मशीन लगाई गई है। इस सुविधा के लिए रेलवे ने शुल्क भी निर्धारित कर दिया है। यात्रियों को प्रति बैग 10 रुपये खर्च करने होंगे।
स्टेशन निदेशक आशुतोष गुप्ता ने मशीन का उद्घाटन किया। मशीन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि सैनिटाइजर मशीन से निकलने वाली किरणें बैग को पूरी तरह से विषाणुमुक्त कर देगी।
बता दें कि भारतीय रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर बैग सैनिटाइज मशीन लगाई जाएगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर और लखनऊ सहित अभी तक 25 स्टेशनों पर यह मशीन लगा दी गई है। इन मशीनों को लगाने व संचालन की जिम्मेदारी निजी हाथों को सौंपी गई है।
स्टेशनों पर पहले से ही हैंड सैनिटाइजर और शरीर का तापमान बताने वाली सेंसरयुक्त मशीनें लगी हुई हैं। इन मशीनों का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है।
40 रुपये में पैक किए जाएंगे बैग
बैग सैनिटाइज के साथ रेलवे ने बैग पैकिंग की व्यवस्था भी कर दी है।
कर्मी बैग सैनिटाइज करने के साथ यात्री की सहमति पर उसकी पैकिंग भी कर देंगे। लेकिन उसके लिए अलग से 40 रुपये देने होंगे। पैकिंग के लिए भी अलग से मशीन लगाई गई है।