निःशुल्क बनेगा आयुष्मान कार्ड, मौके पर ही होगी सेहत की जांच भी

388

गोरखपुर। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के लाभार्थियों के लिए मार्च में एक खास मौका मिलने जा रहा है।

Advertisement

जिले में 10 मार्च से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें उनका आयुष्मान कार्ड (गोल्डेन कार्ड) निःशुल्क बनाया जाएगा।

इतना ही नहीं, मौके पर सेहत के जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्ड के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर वीएलई द्वारा 30 रुपये के शुल्क लिये जाने का प्रावधान है, जो पखवाड़े के दौरान निःशुल्क होगा।

शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से पखवाड़े के दौरान लगने वाले शिविरों तक पात्र लाभार्थी लाए जाएंगे।

जहां पर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं हैं, वहां रोजगार सहायकों अथवा पंचायती राज विभाग या ग्राम्य विकास विभाग के क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की सहायता ली जाएगी। योजना के नोडल अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने शासनादेश की पुष्टि की है।

डॉ. नीरज पांडेय ने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक लाभार्थी परिवार के मुखिया के नाम से पर्ची तैयार की जाएगी, जिसमें मुखिया का नाम, कैंप स्थल का नाम और तिथि अंकित होगा।