गोरखपुर का जुहू बीच कहे जाने वाले नौका विहार की योगी सरकार ने दिशा और दशा ही बदल दी। जिसके बाद यहां हर दिन लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसा नहीं है कि नौका विहार पर मात्र गोरखपुर के लोग ही जाते है बल्कि दूर-दूर से लोग यहां अपनो के साथ मौज मस्ती करने आते हैं। यहां घूमने आए लोगों को खाने पीने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था पर अब लोग ठंड हवाओं और बेहतरीन नज़ारे के साथ फ़ास्ट फ़ूड का भी लुफ्त उठा सकेंगे और वो भी वाजिब रेट पर। जी हां, नौका विहार में पहला Mini Restorant #Asia_Kitchen खुल चुका है जिसका उद्घाटन नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने किया।
गोरखपुर लाइव से बातचीत में रेस्टोरेंट के मालिक यश श्रीवास्तव ने बताया कि आये दिन नौका विहार घूमने आए लोग अच्छे क्वालिटी की चीज खाने को लेकर काफी परेशान होते थे जिसको देखते हुए हमने इस रेस्टोरेंट को खोलने के बारे में सोचा।
यश ने बताया कि लोगों को हमारे यहां सुबह के नाश्ते से लेकर शाम के खाने तक की सब चीज मिलेगी। सबसे अच्छी चीज यह है कि ताल के किनारे बनें इस रेस्टोरेंट से लोगों को व्यू भी अच्छा मिलेगा जिसको लोग देखने के लिए दूर किसी और राज्य, शहर चले जाते हैं।
एशिया किचन में आपको सुबह के नाश्ते में ब्रेड बटर,चाय से लेकर मैगी और कुछ फ़ास्ट फ़ूड का भी लुफ्त उठा सकते हैं। वहीं महिलाओं के लिए खासकर स्पेशल पानी बताशा का भी इंतजाम है। तो अगर आप भी नौका विहार जा रहे हैं घूमने तो एक बार जरूर इस रेस्टोरेंट पर जाएं और लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाये।