दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। दीक्षांत समारोह में कुल 51 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि शिक्षा के मामले में हमारा नंबर अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है। मगर गुणवत्ता देने के मामले में हम काफी पीछे हैं। यही वजह है कि दुनिया के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में देश का कोई भी विश्वविद्यालय जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका है। इस दौरान राज्यपाल ने मेधावी छात्रों से दहेज की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप सभी को यहां गोल्ड मेडल मिला है, इसलिए अब शादी में किसी से ‘गोल्ड’ नहीं मांगना।
उन्होंने मेधावियों की सूची में बेटियों के अधिक होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में अब ऐसा ही माहौल नजर आ रहा है। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से एक छात्र को इसपर शोध कराने का निर्देश दिया है। कहा कि वो शोध का विषय बेटियों के टॉप करने और लड़कों के पिछड़ने पर होगा।
इसके साथ ही 85 स्मृति पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। इस दौरान राज्यपाल ने कुलाधिपति वाटिका में आंवले का पौधा लगाकर तीन छात्रावासों का शिलान्यास किया।