टीके का दोनों डोज़ ले चुके योद्धाओं की अपील- अभी जारी रखनी है कोविड से लड़ाई

338
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोरखपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गोरखपुर

गोरखपुर। भले ही कोविड का टीकाकरण शुरू हो गया है लेकिन इसे पूरे समुदाय तक पहुंचने में अभी समय लगेगा। यह भी सही है कि कोविड के मामले कम हुए हैं लेकिन खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

Advertisement

इसलिए दवाई के साथ कड़ाई का व्यवहार जारी रखना है। दो गज दूरी, हाथों की स्वच्छता और मॉस्क का इस्तेमाल तो न केवल कोविड से बचाता है, बल्कि इंसेफेलाइटिस, टीबी, वायरल सहित कई बीमारियों से बचाव करता है। इसलिए इसे जीवन का हिस्सा बना लेना उचित है।

यह कहना है जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल का। वह कोविड-19 टीके की दोनों डोज ले चुके हैं लेकिन फिर भी संपूर्ण सतर्कता पर जोर देते हैं। वह खुद कोविड समुचित व्यवहार अपना रहे हैं।

जिले में ढेर सारे स्वास्थ्यकर्मी जो कोरोना योद्धा की भूमिका निभा चुके हैं और कोविड टीके की दूसरी डोज भी ले चुके हैं, अभी भी सतर्क हैं और दूसरों से सतर्कता की अपील कर रहे हैं।

रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) में अहम भूमिका निभा चुके चिकित्सक डॉ. वीके सिंह और फार्माशिस्ट विमल वर्मा इन दिनों राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत रोजाना क्षेत्र में निकलते हैं।

दोनों लोग कोविड का टीका लगवा चुके हैं लेकिन फिर भी मॉस्क, हेडकैप और स्वच्छता व्यवहार नहीं भूलते। उनका कहना है कि यह सावधानी क्षेत्र में अन्य बीमारियों से भी बचाव करती है, इसलिए इसे अपनाने में कोई बुराई नहीं है।