आमी नदी का बढ़ा जलस्तर, संतकबीरनगर के कई गांव डूबे

1175

संतकबीरनगर। आमी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी घुस गया। कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से सभी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है।पानी गांवों में घुसने से गांव से बाहर निकलने वाला संपर्क मार्ग टूट गया। सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद हो गयी। जानकारी मिलने पर तहसीलदार मेंहदावल ने मौके का मुआयना किया। ग्रामीणों को मदद का आश्वासन दिया।

Advertisement

पानी गांवों में घुसने से गांव से बाहर निकलने वाला संपर्क मार्ग टूट गया। सैकड़ो एकड़ फसल बर्बाद हो गयी। जानकारी मिलने पर तहसीलदार मेंहदावल ने मौके का मुआयना किया। ग्रामीणों को मदद का आश्वासन दिया।

मेंहदावल तहसील क्षेत्र का पिपरी गांव पिछले दिनों हुई बरसात के बाद आमी नदी में आए उफान से पानी से घिर गया है। गांव का एक रास्ता पहले से टूटा था। एक बचा था जिससे आवागमन हो रहा था, वह भी बुधवार को बाढ़ के पानी की चपेट में आकर पूरी तरह से कट गया। गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया। इस गांव के लोग अधिकतर खेत की रोपाई करवा चुके थे। जो पानी में पूरी तरह से डूब गई है। गांव में हरी सब्जियों की खेती की सभी फसल नष्ट हो गई है। जो सब्जियां गांव के ऊपरी हिस्से में बची थी वह भी मार्ग टूटने से जलमंग्न हो गई है। इससे किसानों का लाखों का नुकसान हुआ।

इस गांव के लोग अधिकतर खेत की रोपाई करवा चुके थे। जो पानी में पूरी तरह से डूब गई है। गांव में हरी सब्जियों की खेती की सभी फसल नष्ट हो गई है। जो सब्जियां गांव के ऊपरी हिस्से में बची थी वह भी मार्ग टूटने से जलमंग्न हो गई है। इससे किसानों का लाखों का नुकसान हुआ।

सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रियंका चौधरी ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों की हर संम्भव मदद का आश्वासन दिया। गांव से बाहर जाने का रास्ता कट जाने से ग्रामीणों ने प्रशासन से एक छोटी नाव की व्यवस्था कराने की मांग की है, जिससे ग्रामीण गांव से बाहर निकल सकें। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क को स्थाई रूप से हमेशा के लिए बनाया जाय। सड़क की ऊंचाई बढ़ाकर इस पर ऊंची पुलिया का निर्माण कराया जाय, जिससे सड़क पर पानी न चढ़ने पाए।

तहसीलदार मेहदावल प्रियंका चौधरी ने कहा कि गांव के लोगों के लिए नाव की व्यवस्था करवा दी गई है। अब बाढ़ का पानी हटने के बाद नुकसान का आंकलन करवाकर लोगों की मदद की जाएगी।