Home गोरखपुर सारे रिकॉर्ड टूटे, गोरखपुर में एक दिन में मिले 217 कोरोना पॉजिटव...

सारे रिकॉर्ड टूटे, गोरखपुर में एक दिन में मिले 217 कोरोना पॉजिटव मरीज़

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 100 मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। लेकिन आज 200 मरीज़ का आंकड़ा भी पार हो चुका है। जिले में 2 हज़ार मरीजों का आंकड़ा कब का पार हो चुका है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 2 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 217 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 2479 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 948 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 54 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 1477 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

वहीं कई कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर भी होम आइसोलेट होने लगे हैं।

शहर के दो होटल होटल शिवाय और रेसिडेंसी होटल में भी बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन की सुविधा शुरू की गई है। कुछ मरीज वहां भी आइसोलेट हुए हैं।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

8 मरीज़ – सूरजकुंड
2 मरीज़ – जफरा बाजार
6 मरीज़ – रोडवेज
1 मरीज़ – अस्थाई जेल

1 मरीज़ – गायत्री नगर
6 मरीज़ – तारामण्डल
1 मरीज़ – रुस्तमपुर
5 मरीज़ – कूड़ाघाट

3 मरीज़ – अलहदादपुर

9 मरीज़ – पैडलेगंज
5 मरीज़ – हासुपुर
11 मरीज़ – शाहपुर
2 मरीज़ – बसन्तपुर

2 मरीज़ – बिछिया
4 मरीज़ – जटेपुर
2 मरीज़ – रसूलपुर
2 मरीज़ – दुर्गापुरी

5 मरीज़ – अंधियारी बाग
1 मरीज़ – रामदत्तपुर
6 मरीज़ – मोहद्दीपुर
6 मरीज़ – बरगदवा

1 मरीज़ – माधोपुर
4 मरीज़ – धर्मशाला
1 मरीज़ – हुमांयुपुर
3 मरीज़ – रेती चौक

3 मरीज़ – गोरखनाथ
1 मरीज़ – रामजानकी नगर
1 मरीज़ – गोकुलपुरम
2 मरीज़ – बक्शीपुर

1 मरीज़ – रकबगंज
1 मरीज़ – जाफरा बाजार
1 मरीज़ – इलाहीबाग
1 मरीज़ – कैंट थाना के पास
3 मरीज़ – बशारतपुर

3 मरीज़ – सिविल लाइन
2 मरीज़ – पादरी बाजार
3 मरीज़ – कौवा बाग
3 मरीज़ – सूर्य विहार कॉलोनी
1 मरीज़ – दिलेजाकपुर

2 मरीज़ – शेखपुर
11 मरीज़ – विकास नगर कॉलोनी
1 मरीज़ – एसएसबी परिसर
1 मरीज़ – महुआर

2 मरीज़ – नरसिंहपुर
1 मरीज़ – शिवपुर साहबगंज
1 मरीज़ – राम नगर
1 मरीज़ – शाहमारूफ

2 मरीज़ – लच्छीपुर
1 मरीज़ – तुर्कमानपुर
1 मरीज़ – तिवारीपुर
1 मरीज़ – पुरदिलपुर
1 मरीज़ – नॉर्मल रोड

1 मरीज़ – हुमांयुपुर
1 मरीज़ – बेतियाहाता
1 मरीज़ – जटाशंकर चौक
1 मरीज़ – माधोपुर

2 मरीज़ – राजेन्द्र नगर पश्चिम
1 मरीज़ – पचपेडवा
1 मरीज़ – इस्माईलपुर

1 मरीज़ – गोलघर
1 मरीज़ – रामनगर
1 मरीज़ – मिश्रा कम्पाउंड

1 मरीज़ – बीस्टौली
1 मरीज़ – लहसडी
1 मरीज़ – पवार हाउस, बड़हलगंज
1 मरीज़ – महुलिया पोयल

1 मरीज़ – कैम्पियरगंज
2 मरीज़ – चरगांवा
1 मरीज़ – जंगल धुसड
1 मरीज़ – बनकटा

6 मरीज़ – थाना गगहा
1 मरीज़ – रानीपुर
1 मरीज़ – सुरदापार राजा
1 मरीज़ – नेवादा

1 मरीज़ – गोला
1 मरीज़ – जंगल कौड़िया
1 मरीज़ – सुभाषनगर
1 मरीज़ – डोहरिया बाजार

2 मरीज़ – सोनबरसा बुजुर्ग, कौड़ीराम
1 मरीज़ – हरिहरपुर
3 मरीज़ – जंगल चवरीं
1 मरीज़ – BDO आफिस खोराबार
1 मरीज़ – कुसम्ही बाजार

1 मरीज़ – सिधावल
1 मरीज़ – मगडीह
2 मरीज़ – पिपराईच
4 मरीज़ – गीडा
1 मरीज़ – बोकटा

1 मरीज़ – सरैयां
1 मरीज़ – बुदहट
1 मरीज़ – डोमहरमाफी, सहजनवा
1 मरीज़ – नेवास, पाली
19 मरीज़ – अन्य/अज्ञात

Exit mobile version