Home गोरखपुर प्रशासन चला रहा गांव गांव में कोरोना से बचने के लिए कोडिव...

प्रशासन चला रहा गांव गांव में कोरोना से बचने के लिए कोडिव 19 जागरूकता अभियान

गोरखपुर। जिला प्रशासन कोविड-19 से लड़ने के लिए गांव गांव में जागरूकता अभियान चला रहा है। गांव के लोगों को न सिर्फ कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं बालकक रोजगार के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।

इसी क्रम में आज ख़ोराबार ब्लॉक के जंगल रामलखना गांव और पिपराइच ब्लॉक के समस्तपुर मुडिला गांव में सीएचसी ख़ोराबार और पिपराइच के द्वारा मोबाइल ओपीडी का आयोजन किया गया।

डॉक्टरों की टीम के द्वारा ग्रामवासियों तथा प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी गई तथा कोरोना काल में स्वास्थ्य जागरूकता के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

प्रवासी मज़दूरों की डाटा फ़ीडिंग का कार्य किया गया तथा उन्हें स्वास्थ्य किट भी उपलब्ध कराया गया और इसके साथ ही उन्हें राशन भी उपलब्ध कराया गया।

निगरानी समिति के द्वारा सभी प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य मुद्दों पर सक्रिय रहने के लिए निर्देश दिए गए जिससे कि संक्रमण के खतरे को टाला जा सके।

इसके साथ ही पूर्ति विभाग द्वारा गांव के सभी वंचित पात्र गृहस्थ परिवारों एवं प्रवासी श्रमिकों के नए राशन कार्ड हेतु प्रारूप भरवा कर गांव को संतृप्त किया गया।

श्रम विभाग के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण करके उनको मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु संबंधित BDO को कहा गया।

राजस्व विभाग के द्वारा गांव के सभी चकमार्ग, तालाब, खेल का मैदान एवं अन्य सार्वजनिक संपत्तियों का चिन्हांकन करते हुए उनको मनरेगा के तहत कार्य योजना में शामिल करने हेतु प्रस्तुत किया गया।

निजी भूमि विवादों एवं पैमाइशों को संपन्न करते हुए साथ ही साथ वरासत के सभी प्रकरणों का भी समाधान किया गया। इस तरह राजस्व वादों से भी गांव को संतृप्त किया गया।

प्रवासी श्रमिक एवं अन्य ग्रामीणों को कोरोना के संबंध में जागरूकता फैलाते हुए उनको सतर्कता बरतने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Exit mobile version