Home गोरखपुर गोरखपुर में आज मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, 9 अकेले बड़हलगंज...

गोरखपुर में आज मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, 9 अकेले बड़हलगंज से

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 7 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

आज पाए गए मरीजों में सिर्फ बड़हलगंज ब्लॉक से ही 9 मरीजों की पुष्टि हुई है। ऐसे में बड़हलगंज के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी तरफ आज इलाज के दौरान एक और मरीज की मौत हो गई है जिसका अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार कराया जा रहा है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 485 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 306 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़

  • 1 मरीज़ – लालडिग्गी, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – मिर्ज़ापुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – बसंतपुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – मौर्य टोला, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – काली चौराहा, बड़हलगंज
  • 1 मरीज़ – शुकुल पूरी, बड़गलगंज
  • 1 मरीज़ – महादेवा, बड़हलगंज
  • 1 मरीज़ – महुलियां, बड़हलगंज
  • 2 मरीज़ – तिवारीपुर, बड़हलगंज
  • 2 मरीज़ – बेलिया, बड़हलगंज
  • 1 मरीज़ – चिल्लूपार, बड़हलगंज
  • 1 मरीज़ – बड़गों, पाली
  • 2 मरीज़- सुखना बेलीपार
  • 1 मरीज़ – खजनी कस्बा
  • 1 मरीज़ – चिलुआताल गोरखपुर

नोट- अगर आज रात तक कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात में जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इन आंकड़ो को फाइनल माना जाएगा।

Exit mobile version