कुछ दिन पहले लगीं स्ट्रीट लाइटें होने लगीं खराब, फर्म को नोटिस
लार, देवरिया। कुछ दिन पहले नगर पंचायत लार की सड़कों और गलियों को अंधेरे को दूर करके रोशनी से चकाचक करने के लिए लगाए गए एलईडी लाइटें अब धीरे-धीरे खराब होकर सड़कों पर अंधेरा कायम करने लगी है।
नगर में लगे अधिकतर लाइट या तो खराब हो गई है या फिर आंख मिचोली खेल रही है। इन खराब लाइटों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल-जवाब शुरू कर दिया है। जिससे अब नगर पंचायत की किरकिरी भी होने लगी है।
इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत लार के इस के ठेकेदार से दुरुस्त कराने को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई संतोषजनक सुधार नहीं हुआ है।