कुछ दिन पहले लगीं स्ट्रीट लाइटें होने लगीं खराब, फर्म को नोटिस

429

लार, देवरिया। कुछ दिन पहले नगर पंचायत लार की सड़कों और गलियों को अंधेरे को दूर करके रोशनी से चकाचक करने के लिए लगाए गए एलईडी लाइटें अब धीरे-धीरे खराब होकर सड़कों पर अंधेरा कायम करने लगी है।

Advertisement

नगर में लगे अधिकतर लाइट या तो खराब हो गई है या फिर आंख मिचोली खेल रही है। इन खराब लाइटों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल-जवाब शुरू कर दिया है। जिससे अब नगर पंचायत की किरकिरी भी होने लगी है।

इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत लार के इस के ठेकेदार से दुरुस्त कराने को कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई संतोषजनक सुधार नहीं हुआ है।

शनिवार को नगर पंचायत लार के अध्यक्ष ने इस घटिया लाइटों को लगाने वाली देवरिया के फॉर्म को नोटिस जारी कर तत्काल लाइटों को बदलने की बात कही है।

ऐसा नहीं करने पर इस फर्म के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गयी है। साथ ही साथ नगर में कूड़ा निस्तारण हेतु दो टृपर मशीनों के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसे भी दुरुस्त करने का नोटिस जारी किया गया है।