मन की बात में पीएम मोदी बोले कि अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत

422

दिल्ली। देशभर में आज लॉकडाउन के चौथे चरण का आखिरी दिन है। कल से लॉकडाउन 5 या अनलॉक 1 शुरू हो जाएगा लेकिन उससे पहले आज पीएम मोदी ने मन की बात के माध्यम से देश के सामने अपनी बात रखी। मन की बात में पीएम मोदी ने क्या कुछ खास कहा यहां पढ़िए:

Advertisement

– हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, मीडिया के साथी ये सब जो सेवा कर रहे हैं, उसकी चर्चा मैंने कई बार की है: पीएम

-मन की बात में भी मैंने उसका जिक्र किया है। सेवा में अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाले लोगों की संख्या अनगिनत है: पीएम

-देश में सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। हमारी जनसंख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फ़ैल सका, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला: पीएम

– कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी हमारे देश में काफी कम है। जो नुकसान हुआ है, उसका दु:ख हम सबको है: पीएम

– लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं, वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पशक्ति का ही परिणाम है: पीएम