विधुत पोल से लदी ट्राली दुर्घटनाग्रस्त, कई ग्रमीणों की मौत

651

बस्ती में फोरलेन पर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेवन ओवरब्रिज पर शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे सीमेंट के विद्युत पोल लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज झटके के साथ ट्राली में रखे विद्युत पोल से बंधी रस्सी टूट गई। भारी-भरकम विद्युत पोल के नीचे दबकर तीन ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
सूचना पर सीओ सिटी आलोक कुमार सिंह, कोतवाल विजयेन्द्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। क्रेन की मदद से मलबा हटाकर पुलिस व एनएचएआई ने यातायात को बहाल कराया। जिला अस्तपाल के रिकॉर्ड के अनुसार हादसे में घायल कलवारी थाने के बिसवा निवासी दिलीप चौधरी (50), रामदौर (55) और राम शोहरत (60) की मौत हो गई। घायल राहुल चौधरी (18), विक्रमजीत चौधरी (15), मोतीलाल (18), मनीष (16) और रामभवन (60) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लाइनमैन ने बोला था चंदा लगाकर लाओ खंभा
कलवारी के बिसवा गांव में तेज आंधी-पानी के दौरान सात विद्युत पोल टूट गए थे। इसके चलते गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से संपर्क साधा तो संबंधित कर्मचारी ने कहा कि विद्युत पोल खुद ले आओ, तभी काम होगा। इसके बाद ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के गिदही स्थित स्टोर रूम तक जाने के लिए चंदा लगाया।
ग्रामीणों के मुताबिक 28 घरों से 50-50 रुपए चंदा लगाया गया। गांव के ही रामपाल के ट्रैक्टर-ट्राली से 14 ग्रामीण शुक्रवार को विद्युत पोल लेने गए थे। लौटते वक्त बड़ेवन ओवरब्रिज के पास हादसा हो गया। तीन ग्रामीणों को अपनी जान गंवानी पड़ी तो पांच लोग घायल हो गए।

Advertisement
बोले जिम्मेदार

अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग बी प्रसाद ने बताया कि विद्युत खंभे की ढुलाई का जिम्मा ठेकेदार पर होता है। अगर ग्रामीणों से खंभा खुद लाने को कहा गया है तो यह गंभीर है। इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।