10 मार्च को मतगड़ना के तहत गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्जन जानें
गोरखपुर। कल आने है उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे जिसको देखते हुए गोरखपुर में किया गया है रूट डायवर्जन । मतगड़ना के समय कार्यकर्ताओं समर्थकों की भीड़ होना तय है इसको देखते हुए, यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से कार्य करने के लिए डायवर्जन किया गया है।
Advertisement
इन रूट पर रहेगा प्रतिबंध और ये होगा शहर में जाने का रास्ता-
- विश्वविद्यालय मुख्य गेट के सामने से गोरखपुर क्लब होते हुए आयकर भवन तिराहा तक सामान्य यातायात मतगणना के दिन प्रतिबन्धित रहेगा।
- पैडलेगंज से छात्रसंघ भवन चौराहा होकर रोडवेज तक जाने वाली बसें मतगणना होने तक मोहद्दीपुर चौराहा होकर रोडवेज बस डिपों जाएंगी। इसी प्रकार रोडवेज से छात्रसंघ भवन की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन विश्वविद्यालय चौराहा से मोहद्दीपुर चौराहा होकर जाएंगे।
- मोहद्दीपुर चौराहा से विश्वविद्यालय चौराहा तक आने वाले छोटे वाहन पाण्डेय पेट्रोल पम्प से दाहिने मुड़कर जगदम्बा शक्तिपीठ तिराहा से रेलवे स्टेशन रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।
- विश्वविद्यालय मुख्य द्वार होकर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
किसको करनी है गाड़ी की पार्किंग-
- मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों और अन्य कर्मियों का वाहन विश्वविद्यालय के गेट नंबर दो (प्राचीन इतिहास गेट) से प्रवेश करेंगे।
- सभी अधिकारियों और मीडिया कर्मियों के वाहन विश्वविद्यालय के गेट नंबर-2 (प्राचीन इतिहास गेट) से प्रवेश करेंगे।
- सभी मतगणना, पुलिस, मीडिया कर्मियों के दो पहिया/चार पहिया वाहन फुटबाल स्टेडियम ग्राउंड विश्वविद्यालय में पार्क होंगे।
- सभी प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गाड़ियां भी गेट नंबर 2 से प्रवेश करके विश्वविद्यालय हैलीपैड ग्राउंड पर पार्क होंगे।
- ट्रान्सफार्मर तिराहा से छात्रसंघ भवन चौराहा तक नो-व्हीकल जोन रहेगा।
- मतगणना एजेंट की सभी प्रकार की गाड़ियां नेपाल क्लब में पुराना आरटीओ के पास पार्क होंगी।
- प्रत्याशी के चार पहिया वाहन विश्वविद्यालय मुख्य द्वार के बगल में स्थित साइकिल स्टैंड में पार्क होंगी।