MMMUT में हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, देश विदेश के मुद्दों पर बहस

231

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दी एडिटोरियल बोर्ड द्वारा 11 मार्च को वार्षिक वाद-विवाद प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन किया गया।

Advertisement

इस प्रतियोगिता का पहला चरण ग्रुप डिस्कशन था जिसका आयोजन 4 मार्च को किया गया था जिसमें 400 से अधिक प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया और सभी वक्ताओं द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

इस चरण में उत्तीर्ण 40 प्रतिभागियों का चयन किया गया जिन्होंने दूसरे चरण वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए।

इसके बाद श्रोताओं द्वारा प्रश्नावली भी की गई। कार्यक्रम का संचालन उन्नति वर्मा तथा अनिमेष कुमार सिंह द्वारा किया गया।