NH29 अधूरे निर्माण पर समाजवादी पार्टी के नेता डॉ प्रभु नाथ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

351

गोरखपुर। वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में हो रहे विलंब के वजह से आम जीवन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

राहगीरों के लिए दिक्कतों से भरा गोरखपुर वाराणसी मार्ग आए दिन कोई न कोई नए दुर्घटना को दावत दे रहा है। वर्तमान समय में कौड़ीराम पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को दूसरे मार्ग से लंबी दूरी तय करके गोरखपुर जाना पड़ रहा है।

जिससे समय के साथ साथ ज्यादा किराए का वहन भी करना पड़ रहा है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर डॉक्टर प्रभुनाथ के नेतृत्व में शासन को जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है।