नौतनवा पालिका अध्यक्ष ने जुखाम, बुखार व खांसी के लक्षण वाले मरीजों को औषधि किट का वितरण किया
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की ओर से कोरोना संक्रमण को लेकर अपने कैम्प कार्यालय पर सभासद गणो के साथ आज एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें उपस्थित प्रतिनिधियों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए वार्ड वासियों के घर घर जाकर जागरूक करने का अनुरोध किया गया तथा सर्दी, खासी, जुखाम व बुखार के लक्षण वाले मरीजो में वितरित करने हेतू 5 दिन की औषधि किट वितरित किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि “कोरोना महामारी में हम आमजन के दुखो में शामिल होकर उनकी हरसंभव मदद करे तथा वार्ड में सर्दी, खासी,जुखाम व बुखार वाले मरीजो को CEFIXIME 200 MG, PARACETAMOL, B-COMPLEX, CPM/LEVOCETIRIZINE, RANITIDINE तथा ALBENDAZOLE TABLET की पूरी औषधि किट की दवा देकर उनका प्राथमिक उपचार किया जाय।