टीके का दोनों डोज़ ले चुके योद्धाओं की अपील- अभी जारी रखनी है कोविड से लड़ाई
गोरखपुर। भले ही कोविड का टीकाकरण शुरू हो गया है लेकिन इसे पूरे समुदाय तक पहुंचने में अभी समय लगेगा। यह भी सही है कि कोविड के मामले कम हुए हैं लेकिन खतरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।
इसलिए दवाई के साथ कड़ाई का व्यवहार जारी रखना है। दो गज दूरी, हाथों की स्वच्छता और मॉस्क का इस्तेमाल तो न केवल कोविड से बचाता है, बल्कि इंसेफेलाइटिस, टीबी, वायरल सहित कई बीमारियों से बचाव करता है। इसलिए इसे जीवन का हिस्सा बना लेना उचित है।
यह कहना है जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल का। वह कोविड-19 टीके की दोनों डोज ले चुके हैं लेकिन फिर भी संपूर्ण सतर्कता पर जोर देते हैं। वह खुद कोविड समुचित व्यवहार अपना रहे हैं।