योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दी एक और सौगात, रामगढ़ ताल में शुरू होगी सी प्लेन सर्विस

815

गोरखपुर। 2 दिवसीय गोरखपुर महोत्‍सव के समापन के मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुरवालों को कई सौगातें दीं।

Advertisement

आज गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ नि गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत की।

इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर की खूबसूरत रामगढ़झील में जल्‍द ही सी-प्‍लेन उतारा जाएगा। सी-प्‍लेन सभी अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा।

यदि किसी को एयरपोर्ट दूर लगेगा तो वह रामगढ़झील आएगा। यहीं से उन्‍हें किसी भी जगह सी-प्‍लेन से पहुंचा दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वैश्‍विक महामारी कोरोना से निपटने में देश ने दुनिया के सामने बड़ी मिसाल पेश की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अगुवाई में 2020 में शुरू हुई कोरोना की लड़ाई 2021 में अंजाम तक पहुंचने वाली है। टीकाकरण के लिए अपनी बारी का इंतजार करें।