Home गोरखपुर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दी एक और सौगात, रामगढ़ ताल में...

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर को दी एक और सौगात, रामगढ़ ताल में शुरू होगी सी प्लेन सर्विस

गोरखपुर। 2 दिवसीय गोरखपुर महोत्‍सव के समापन के मौके पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुरवालों को कई सौगातें दीं।

आज गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन योगी आदित्यनाथ नि गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत की।

इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर की खूबसूरत रामगढ़झील में जल्‍द ही सी-प्‍लेन उतारा जाएगा। सी-प्‍लेन सभी अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा।

यदि किसी को एयरपोर्ट दूर लगेगा तो वह रामगढ़झील आएगा। यहीं से उन्‍हें किसी भी जगह सी-प्‍लेन से पहुंचा दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वैश्‍विक महामारी कोरोना से निपटने में देश ने दुनिया के सामने बड़ी मिसाल पेश की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अगुवाई में 2020 में शुरू हुई कोरोना की लड़ाई 2021 में अंजाम तक पहुंचने वाली है। टीकाकरण के लिए अपनी बारी का इंतजार करें।

सीएम ने कहा कि कोविड काल में जो संयम, अनुशासन बना है, उसे आगे भी बनाए रखने की जरूरत है।

नए साल की उम्‍मीदों का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि 2021 में 1990 में बंद खाद कारखाना से दोबारा धुंआ उगलता दिखेगा।

पहले सिंगल लेन की सड़क होने के कारण गोरखपुर में जगह-जगह जाम लगता था। अब सभी सड़कें चौड़ी हो रही हैं।

सीएम ने कहा कि गोरखपुर में ट्रैफिक जाम की समस्‍या का समाधान हो रहा है। आवागमन सरल हो रहा है।

एयरपोर्ट से इस वक्‍त नौ उड़ान सेवाएं चल रही हैं। गोरखपुर से अब कहीं भी हवाई सेवा से जाया जा सकता है।

कुशीनगर से भी जल्‍द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू होने वाला है।
सीएम ने कहा कि चौरीचौरा महोत्सव को आगे बढ़ाएंगे। पूरे साल प्रदेश में कहीं ना कहीं कार्यक्रम होंगे। प्रदेश के हर शहीद स्थल पर कार्यक्रम होगा।

चौरीचौरा से शुरू कर सभी जिलों के शहीद स्थलों से जोड़ेंगे। इसे स्कूल-कॉलेज के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर चिड़ियाघर भी इसी साल शुरू होगा। उन्‍होंने कहा कि बर्ड फ्लू की आशंका नहीं होती तो चिडि़याघर में अब तक जानवर ला दिए जाते। गोरखपुर का चिड़ियाघर देश का सबसे खूबसूरत चिडि़याघर बनेगा।

Exit mobile version