12 जनवरी से नौका विहार के पास गोरखपुर महोत्सव, ऑनलाइन देखेंगे एक करोड़ दर्शक

931

हर साल धूमधाम से मनाया जाने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां इस साल भी जोरों शोरों पर शुरू हो गई हैं।

Advertisement

हालांकि कोविड-19 की वजह से इस बार गोरखपुर महोत्सव में काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा।

इस साल 12 एवं 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव का आयोजन हो रहा है।

ऐसा पहली बार है, जब यह आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय के बाहर रामगढ़ताल क्षेत्र में किया जा रहा है।

समापन समारोह 13 जनवरी को होगा

समिति द्वारा महोत्सव की वेबसाइट भी बनायी गई है, जिसपर आयोजनों का लाइव प्रसारण होगा और करीब एक करोड़ लोग महोत्सव का लुत्फ उठाएंगे।

महोत्सव का उद्घाटन 12 जनवरी को दोपहर बाद दो बजे पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा किया जाएगा।