कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर सीएम योगी सतर्क, दिए समीक्षा के आदेश

333

उत्तर प्रदेश के साथ ही कई राज्यों में कोरोना वायरस वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है. एक बार फिर 11 जनवरी को वैक्सीनेशन के संबंध में ड्राई रन आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैक्सीनेशन कार्य की हो रही सभी तैयारियों की गहन समीक्षा करने के आदेश दिये हैं.

Advertisement

तीसरे ड्राई रन के आयोजन को लेकर सीएम योगी ने कहा कि कोविड -19 वैक्सीनेशन का काम भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि निर्धारित किए गए क्रमों का प्रत्येक दशा में पालन होना चाहिए.

इसके साथ ही सीएम योगी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर समय के पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के भी आदेश दिए हैं. उन्होंने कोविड- 19 के टेस्टिंग को ज्यादा से ज्यादा करने और लोगों को निरंतर जागरुक करने पर बल दिया. सीएम योगी ने कोविड- 19 वैक्सीनेशन के प्रथम चरण और दूसरे चरण के टारगेट ग्रुप के डेटा फीडिंग का काम प्राथमिक तौर पर की जाने की बात कही.

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन का काम तेजी से चल रहा है. पुलिस विभाग, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ इस काम में दिन-रात लगी हुई है. ड्राई रन के इस तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

साभार: आज तक