भाजपा सांसद रविकिशन संसद में सबसे ज्यादा सवाल पूछने सहित विभिन्न मानकों पर सांसदों की रैंकिंग में देश में 24 वें और प्रदेश में पहले स्थान पर आए हैं।
Advertisement
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर की जनता को धन्यवाद दिया है।
इस मौके पर सांसद रविकिशन ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास और यहां की समस्याओं को लेकर हमेशा तत्पर रहता हूं।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है। गोरखपुर में विकास के नए आयाम स्थापित हो इसके लिए मैंने संसद में हमेशा यहां की जरूरतों और समस्याओं को मुद्दा उठाया है।
चाहे गोरखपुर मत्स्य विश्वविद्यालय की मांग हो, दूरदर्शन के उत्थान की बात हो, रेल के विकास से संबंधित हो या सड़कों के निर्माण की बात हो।
सांसद ने कहा कि मैंने सिर्फ संसदीय क्षेत्र ही नहीं अपितु देश की समस्याओं पर भी सबका ध्यान आकर्षित कराया है।
ड्रग की लत से बर्बाद हो रहे युवकों की बात हो या नारी शोषण की बात हो। उन्होंने कहा कि ड्रग के खिलाफ मैंने अकेले संसद में आवाज उठाई है।
उन्होंने कहा देश में भारी संख्या में बोली जाने वाली भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का मुद्दा भी संसद में उठाया। ऐसे ही भविष्य में भी देशहित और समाजहित में सदैव बोलता रहूंगा।
बता दें कि संसद में ड्रग्स का मुद्दा उठाने पर सांसद रवि किशन के हाथ से कई फिल्मी प्रोजेक्ट निकल गए हैं।
उन्होंने कहा कि वह देशहित में संसदिय क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे की मुद्दा संसद में रखते रहेंगे। जनता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और जनता के लिए जान भी हाजिर है।