सबसे ज्यादा सवाल पूछ कर यूपी के सांसद नंबर वन बने रवि किशन

618

भाजपा सांसद रविकिशन संसद में सबसे ज्‍यादा सवाल पूछने सहित विभिन्‍न मानकों पर सांसदों की रैंकिंग में देश में 24 वें और प्रदेश में पहले स्‍थान पर आए हैं।

Advertisement

उन्‍होंने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, सीएम योगी आदित्‍यनाथ और गोरखपुर की जनता को धन्‍यवाद दिया है।

इस मौके पर सांसद रविकिशन ने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास और यहां की समस्‍याओं को लेकर हमेशा तत्‍पर रहता हूं।

उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर की जनता की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है। गोरखपुर में विकास के नए आयाम स्थापित हो इसके लिए मैंने संसद में हमेशा यहां की जरूरतों और समस्याओं को मुद्दा उठाया है।

चाहे गोरखपुर मत्स्य विश्वविद्यालय की मांग हो, दूरदर्शन के उत्थान की बात हो, रेल के विकास से संबंधित हो या सड़कों के निर्माण की बात हो।

सांसद ने कहा कि मैंने सिर्फ संसदीय क्षेत्र ही नहीं अपितु देश की समस्याओं पर भी सबका ध्यान आकर्षित कराया है।