IPL में सट्टा खेलने के लिए पिता के खाते से बेटे लगा रहे थे पैसा, साइबर सेल ने किया खुलासा

322

गोरखपुर में आईपीएल गेम खेलने के लिए बेटों द्वारा अपने पिता के एटीएम कार्ड की जानकारी चुराकर हजारों रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है।

Advertisement

गोरखपुर शहर के एक कॉलेज के प्रवक्ता के बेटे ने एक लाख 54 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए तो एक व्यापारी के बेटे ने अपने ही पिता के एकाउंट से 17 बार में 43 हजार रुपए गायब कर दिया है।

दोनों मामलों में पिता के मोबाइल नंबर पर आने वाली ओटीपी की जानकारी लेकर बेटे उसे मिटा देते थे। इससे मोबाइल चेक करने पर पिता को रुपए निकलने की जानकारी नहीं हो पाती थी।

खाते से रुपये निकलने की शिकायत पर साइबर सेल के प्रभारी दरोगा महेश चौबे, कांस्टेबल शशिशंकर राय, शशिकांत जायसवाल और नीतू नाविक ने जब जांच की तो आरोपियों की पहचान होने पर दंग रह गए।

दोनों घटनाओं में शिकायकर्तायों के बेटों की करतूत सामने आई है हालांकि दोनों अभिभावकों ने कोई भी कानूनी कार्यवाही ना करने की गुहार लगाई है।