गोरखपुर के डीएम कोरोना पॉजिटिव, आज मिले 208 नए संक्रमित
गोरखपुर के प्रशासनिक हलके से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रशासनिक अमले में इस खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिले के सबसे आला अधिकारी के संक्रमित होने के बाद उनके ऑफिस में कई लोगों के संक्रमित होने की का खतरा बढ़ गया है।
वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 14 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।