Home गोरखपुर गोरखपुर के डीएम कोरोना पॉजिटिव, आज मिले 208 नए संक्रमित

गोरखपुर के डीएम कोरोना पॉजिटिव, आज मिले 208 नए संक्रमित

गोरखपुर के प्रशासनिक हलके से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रशासनिक अमले में इस खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिले के सबसे आला अधिकारी के संक्रमित होने के बाद उनके ऑफिस में कई लोगों के संक्रमित होने की का खतरा बढ़ गया है।

वहीं दूसरी तरफ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 14 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 23 सितंबर की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 208 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
इस तरह जिले में अब तक कुल 14520 मरीज पाए जा चुके हैं।

जिसमें से 12870 मरीज़ ठीक हो गए है। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 3 मरीज की मौत हो गयी।

जिले में अब 1429 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं। एक्टिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।
बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।

Exit mobile version