हाईकोर्ट की फटकार के बाद पूरे प्रदेश में फिर से लग सकता है लॉकडाउन

1107

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से नाराज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को प्रदेश में कम्पलीट लॉकडाउन (Complete Lockdown) लगाने का सुझाव दिया है।

Advertisement

कोर्ट ने कहा कि कम्पलीट लॉकडाउन के बिना राज्य में कोविड-19 के संक्रमण को रोकना संभव नहीं है।

कोर्ट ने कहा कि अगर प्रदेश मे 15 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगता है तो उससे कोई व्यक्ति भूखा नहीं मर जाएगा, लेकिन कोरोना से रोज लोग मर रहे हैं।

हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि ब्रेड बटर खरीदने के लिए घर से बाहर निकलने से ज्यादा जरूरी जीवन बचाना है। लोगों को यह समझना होगा कि उन्हें इनमें से क्या चुनना है।

कोर्ट ने कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर सख्त टिप्पणी की और कहा कि इस महामारी को रोकने के लिए न तो सरकारी अमला सख्ती दिखा रहा है औ न ह लोग मान रहे हैं।

कोर्ट ने कहा कि राज्य में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए Complete Lockdown की जरूरत है। कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद UP में दोबारा लॉकडाउन लगने की संभावना बढ़ गई है।