कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन, मेदांता में थे भर्ती
यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है, वे 73 साल के थे। 11 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था।
इसके बाद उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं शुरू हो गईं, जिसके बाद 15 जुलाई को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।
बीच में दो बार चौहान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद फिर पॉजिटिव आई थी।