पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर सांसद रवि किशन ने दी श्रद्धांजलि

296

गोरखपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने उनके दिल्ली स्थित समाधि स्थल पहुँँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Advertisement

सांसद रवि किशन ने उन्हें याद करते हुए कहा कि अटल जी के सिद्धान्तों और उनके आदर्शों को सदैव याद रखा जाएगा। देशवासी हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवा और राष्ट्र के विकास के प्रयासों को याद रखेंगे।

उनके नेतृत्व में परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर हुआ। प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के जिस काम को सबसे ज़्यादा अहम माना है वो सड़कों के माध्यम से भारत को जोड़ने की योजना है।

उन्होंने चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई को जोड़ने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना लागू की। साथ ही ग्रामीण अंचलों के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना लागू की। उनके इस फ़ैसले ने देश के आर्थिक विकास को रफ़्तार दी।वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान देश में निजीकरण की रफ़्तार बढ़ी।

सन्चार क्रांति को आम लोगों तक पहुंचाने का काम वाजपेयी सरकार ने ही किया था। 1999 में वाजपेयी ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के एकाधिकार को ख़त्म करते हुए नई टेलिकॉम नीति लागू की। ऐसे बहुत से कार्य है जिनसे देश एक नई दिशा में गतिमान हुआ।यह देश आपके प्रयासों को सदैव याद रखेगा।