हादसा: दोस्त की जान बचाने के चक्कर में दे दी जान, पोखरे मे डूबे दोनों दोस्त
बस्ती। पैकोलीया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पेड़ार गांव में दो किशोर जो गहरे दोस्त थे एक साथ तालाब के गहरे पानी में डूब गए। पेडार गांव के पश्चिम जूनियर हाई स्कूल के सामने तालाब में दोनो दोस्त नहाने गए थे।
अचानक इन दोनों में से लगभग 18 साल मेराज तालाब के गहरे पानी मे डूबने लगा उसे डूबता देख उसका दोस्त उजैर अहमद अपने दोस्त को बचाने के लिए दौड पड़ा।लेकिन दुर्भाग्य था कि वह भी गहरे पानी मे डूबने लगा दोनो दोस्त की तालाब मे डूबने से मौत हो गई है। काफी देर बाद दोनों युवकों का शव तालाब से ग्रामीणों व पैकोलिया पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है।
बारिश के दौरान तालाब में नहाने उतरे दो युवकों की डूबने से मौत होने के बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने दोनों युवकों का शव तालाब से निकाला। पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।