कलंक : फरेंदा तहसीलदार का 500 रुपये रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, आप भी देखिए

1032

महाराजगंज। एक तरफ सरकार जनता को बेहतर एवं पारदर्शी न्याय और बेहतर सुशासन देने का वादा करती है वहीं सरकार के अधिकारी अपनी शैली बदलने को तैयार नहीं हैं। सरकारी ऑफिसों में बैठे अफसर जनता से बेखौफ होकर रिश्वत वसूल रहे हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि तहसील फरेंदा मजिस्ट्रेट तहसीलदार नरेश चंद्र भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त है कि उन्हें गरीबों से कोई सहानुभूति ही नहीं रही।

पीड़ित व्यक्ति ने अपना पहचान गोपनीय रखने के साथ उच्चाधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर पर भी वीडियो भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।

सूत्रों द्वारा पता चला जनपद महाराजगंज के फरेंदा तहसील में कार्यरत तहसीलदार नरेश चंद्र भ्रष्टाचार में हमेशा लिप्त रहते है।

वायरल वीडियो में तहसीलदार फरेंदा नरेश चंद्र पीड़ित की पत्रावली पर हस्ताक्षर करने हेतु 500 रुपए लेकर अपनी शर्ट के ऊपर की जेब में रखने के पश्चात कलम निकालकर हस्ताक्षर बना रहे हैं।

जब इस संबंध में एसडीएम फरेंदा राजेश कुमार जयसवाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो मिला है, जांच की जा रही है सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

इस बारे में तहसीलदार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नॉट रिचेबल आता रहा।