कोरोना के चलते इस बार नहीं लगेगा पंचमुखी शिव मन्दिर इटहिया में सावन मेला

523

महराजगंज। जिलाधिकारी डा . उज्जवल कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिसके कारण इटहिया शिव मंदिर पर सावन मेला एवं कावर सेवा स्थगित रहेगा।

Advertisement

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इटहिया शिव मन्दिर के निकटवर्ती ग्राम प्रधानों, बुद्धजीवीयों तथा आम जनता द्वारा मेला समिति से सावन मेले को कोरोना वायरस की मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेला स्थगित की मांग की जा रही। लोगो का कहना है कि मेले में सामाजिक दूरी व एक दूसरे के सम्पर्क में आने से नही रोका जा सकता है। ऐसी स्थिति में मेला स्थगित किया जाय।

डीएम ने बताया कि मेला समिति के प्रस्ताव पर सावन मेले को स्थगित किया गया है। मेले में अस्थाई दुकाने, झुले व अन्य प्रकार के खेल खिलौने का सामान की दुकाने नही लगेगी ।