महराजगंज में कल मिले 3 नए कोरोना पोसिटिव, संख्या हुई 64
महराजगंज, 1 जून । जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए 30 मई को भेजे गये नमूनों की टेस्ट रिपोर्ट मिल गई है। जिसके अनुसार 3 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं, जो दिल्ली व महाराष्ट्र से आए हुए हैं और खचौली मिठौरा, पुरंदरपुर लक्ष्मीपुर व मिश्रौलिया निचलौल के रहने वाले हैं।
Advertisement
अपडेट-कोविड-19 महराजगंज, 1 जून 2020
========
- कोरोना जांच हेतु अब तक प्रेषित किए गए कुल नमूने- 1886
- जिले में कुल कोरोना मामले- 64
- जिले में कुल कोरोना एक्टिव मामले- 37
- जिले में कुल उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए मामले – 26
- मृतक- 01
- जिले में कुल मेडिकल स्क्रीनिंग मामले- 98500
- आज आए प्रवासी कामगार-
- कुल आये प्रवासी कामगार- 98500
- जिले में कुल कोविड केयर बेड उपलब्धता- 710
- जिले में कुल निगरानी समितियां- 1036
- संचालित सामुदायिक रसोई- 15
- 1 जून को (आज) प्रेषित किए गए जांच हेतु नमूने- 70
हॉटस्पॉट गांव- 17
- -परसौनी बुजुर्ग , सदर
- मोहनापुर, सदर
- महुआ महुई, सदर
- चेहरी, सदर
- कांध, सदर
- सरोजनी नगर, नौतनवा
- महुआ महुई उर्फ टोला सपाही, फरेंदा
- सोन चिरैया, फरेंदा
- खेसरारी भरपटिया, निचलौल
- ग्राम बभनी बुजुर्ग, फरेंदा
- फुल मनहा,फरेंदा
- उसरहवा नर्सरी, सदर
- मिश्रौलिया, सदर
- हरखपूरा, घुघली
- पिपरा मोनी
- मोजरी, निचलौल
- बरगदवा प्रधान टोला, सदर