श्रमिको को घर पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार ने भेजी 500 बसें, UP सरकार ने नहीं दी एंट्री

524

लॉकडाउन में बेरोजगार होकर घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने के बजाय राजनीतिक पार्टियां इसका लाभ उठाने में लगी हुई हैं। रविवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने करीब 500 बसों को उत्तर प्रदेश-राजस्थान सीमा पर मजदूरों की मदद के लिए भेज दिया, लेकिन मथुरा जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण बसों के साथ आए कांग्रेस नेता बहज राजस्थान बॉर्डर पर देर शाम तक खड़े रहे।

Advertisement

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 17, 2020

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर वीडियो जारी कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बसों को चलाने की अनुमति भी मांगी। उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हमें मजूदरों की मदद करने दीजिए।