शाहपुर में बिहार के ठेकेदार को पार्टी में बुलाकर मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

522

गोरखपुर। देशभर में लॉकडाउन के बीच आज गोरखपुर के शाहपुर में एक अलग ही घटना घटी जहां बिहार से एक ठेकेदार को पार्टी में बुलाकर गोली मार दी गयी। मामला गोरखपुर के शाहपुर इलाके के संगम चौराहे के पास का है जहां रविवार की रात ठेकेदार अजय राज सिंह के घर में दावत के दौरान बिहार के प्रॉपर्टी डीलर राकेश सिंह को गोली मार दी गई। बिहार के रहने वाले राकेश सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनका एक रिश्तेदार मेडिकल कॉलेज में भर्ती है जिसे देखने के लिए रविवार को वह बिहार से गोरखपुर आए थे। रिश्तेदार को देखने के बाद अपने दोस्त अजय राज सिंह के घर रुकने का ठिकाना तय किए थे। अजय राज ने राकेश के आने पर दावत का आयोजन किया था जिसमें कई और प्रॉपर्टी डीलर और ठेकेदार शामिल हुए थे।

Advertisement

खाने-पीने के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया और फिर राकेश सिंह को किसी ने चार गोली मारी दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी आ गए जिसके बाद अजय राज खुद अपने दोस्त को लेकर मेडिकल कॉलेज रवाना हो गए। गम्‍भीर हालत में मेडिकल कालेज में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्‍टरों ने उनकी हालत को देखते हुए लखनऊ केजीएमयू ले जाने की सलाह दी है। उन्‍हें वहां ले जाने की तैयारी चल रही है। घटना की सूचना पर पहुंची शाहपुर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गोली किसने मारी क्यों मारी अभी इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है। घटना की जानकारी होने पर आला अफसर भी पहुंचे और पूछताछ कर जानकारी जुटा रहे हैं। एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ में बताया कि युवक को गोली लगी है वह प्रॉपर्टी डीलर बताया जा रहा है जो अपने रिश्तेदार को देखने आया था मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।