Home न्यूज़ श्रमिको को घर पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार ने भेजी 500 बसें,...

श्रमिको को घर पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार ने भेजी 500 बसें, UP सरकार ने नहीं दी एंट्री

लॉकडाउन में बेरोजगार होकर घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाने के बजाय राजनीतिक पार्टियां इसका लाभ उठाने में लगी हुई हैं। रविवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने करीब 500 बसों को उत्तर प्रदेश-राजस्थान सीमा पर मजदूरों की मदद के लिए भेज दिया, लेकिन मथुरा जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण बसों के साथ आए कांग्रेस नेता बहज राजस्थान बॉर्डर पर देर शाम तक खड़े रहे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर वीडियो जारी कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बसों को चलाने की अनुमति भी मांगी। उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है। हमारी बसें बॉर्डर पर खड़ी हैं। हमें मजूदरों की मदद करने दीजिए।

दूसरे राज्यों से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों का सिलसिला थम नहीं रहा। इन मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर राजस्थान सरकार ने करीब 500 बसें मथुरा जिले से सटे बहज राजस्थान बॉर्डर पर भेज दीं।

इन बसों के साथ भरतपुर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी, राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश जुबैर खान, राजस्थान सरकार मंत्री सुभाष गर्ग, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के सलाहकार संदीप सिंह, पूर्व विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर आदि मौजूद थे।

पूर्व विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने इस संबध में जिलाधिकारी मथुरा से बातचीत की। एसडीएम गोवर्धन से भी बात की, परंतु जिलाधिकारी ने बसों के लिए अनुमति देने से मना कर दिया। इसके कारण बसों को मजदूरों की मदद को नहीं भेजा जा सका।

Exit mobile version