नोडल अधिकारी ने लिया जिला अस्पताल का जायजा, सुविधाओं से दिखे संतुष्ट

366

महराजगंज। राज्य नोडल अधिकारी/ विशेष सचिव व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास हरिकेश चौरसिया ने 100 बेड वाले MCH विंग तथा जिला अस्पताल महराजगंज में 1 मार्च से संचालित फेसेलिटी क्वॉरेंटाइन कोरोना सेम्पल कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया।निरीक्षण में इस केंद्र पर साफ सफाई का इंतजाम अच्छा मिला। कोरोना से रिलेटेड वेस्टेज के डिस्पोजल की व्यवस्था ठीक पाई गई। इस हेतु नामित सम्बद्ध एजेंसी इसका वेस्टेज अलग से कलेक्शन कर रही है। वहां Covid 19 सैम्पल कलेक्शन के लिये कुल 19 व्यक्ति उपस्थित मिले। निरीक्षण में कोरोना से बचाव हेतु इस्तेमाल में लायी जाने वाली चीजें पर्याप्त मात्रा में पाई गई।इस अवसर पर आशाओं के मानदेय के विषय में पूछने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 2600 के लगभग आशा कार्यकत्री हैं। सभी को अप्रैल तक का मानदेय प्रेषित किया जा चुका है।इसके उपरांत नोडल अधिकारी जिले में कोविड अस्पताल के रूप में नामित सीएचसी मिठौरा का भी निरीक्षण किया। जहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।

Advertisement