182 लोगों को लेकर शारजाह से लखनऊ पहुँची एयर इंडिया की फ्लाइट

439

शारजाह से उत्तर प्रदेश के 182 लोगों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर IX184 B738 शनिवार रात 9:06 बजे लखनऊ के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंची. इन सभी लोगों की एयरपोर्ट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की गई, फिर 9 बसों में बैठाकर क्वॉरंटीन सेंटर ले जाया गया. सरकार इन सभी लोगों की मेडिकल जांच कराएगी. 

Advertisement

मेडिकल जांच में विदेश से आए जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखेंगे उन्हें सरकार गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी. लेकिन घर लौटने पर उन्हें 14 दिन के अनिवार्य होम क्वॉरंटीन में रहना होगा.

विदेश से उत्तर प्रदेश लाए जा रहे लोगों के लिए योगी सरकार ने 29 होटलों को किराए पर लेकर क्वॉरंटीन सेंटर में तब्दील किया है. इन होटलों में क्वॉरंटीन होने वाले लोग सरकार को भुगतान करेंगे.