प्रयागराज में एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या

424

यूपी के प्रयागराज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना की ख़बर आ रही है। प्रयागराज में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या की खबर सामने आरही है। मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

Advertisement

आज सुबह जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली पूरे गांव में सनसनी फैल गई और सभी इकट्ठा हो गए। वहीं एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस के मुताबित, जिले के मांडा थाना क्षेत्र के आंधी गांव निवासी नंदलाल यादव के घर में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात यह हत्या हुई है। मरने वालों में घर के मुखिया नंदलाल यादव, छबीला देवी और राज दुलारी शामिल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से घटनास्थल की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले एटा में भी एक ही परिवार के कई सदस्यों की लाश से घर में मिली थी। शुरू में पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही थी लेकिन बाद में हत्या मानकर जांच में जुटी हुई है।