कहानी अप्रैल फूल बनाने की

550

मूर्ख दिवस यानी अप्रैल फूल्स डे कैसे आरंभ हुआ? इस विषय पर कोई एक मान्य राय नहीं है। इस बारे में अनेक मान्यताएं हैं। सर्वाधिक प्रचलित मान्यता ब्रिटेन के लेखक चॉसर की पुस्तक द कैंटरबरी टेल्स की एक कहानी पर आधारित है।

Advertisement

चॉसर ने अपनी इस पुस्तक में कैंटरबरी का उल्लेख किया है जहाँ 13वीं सदी में इंग्लैंड के राजा रिचर्ड सेकेंड और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई 32 मार्च 1381 को आयोजित किए जाने की घोषणा की जाती है। कैंटरबरी के जन-साधारण इसे सही मान लेते हैं यद्यपि 32 मार्च तो होता ही नहीं है। इसप्रकार इस तिथि को सही मानकर वहां के लोग मूर्ख बन जाते हैं, तभी से एक अप्रैल को मूर्ख दिवस अर्थात अप्रैल फूल डे मनाया जाने लगा। वैसे तो अप्रैल फूल डे पश्चिमी सभ्यता की देन है लेकिन यह विश्व के अधिकांश देशों सहित भारत में भी धूमधाम से मनाया जाता है।

अन्य मान्यताएं:

यह भी कहा जाता है कि 1564 से पहले यूरोप के अधिकांश देशों मे एक जैसा कैलंडर प्रचलित था जिसमें नया वर्ष पहली अप्रैल से आरंभ होता था। उन दिनों पहली अप्रैल के दिन को नववर्ष के रूप में मान्यता प्राप्त थी। इस दिन लोग एक- दूसरे को नववर्ष कीशुभ-कामनाओं के अतिरिक्त उपहार भी देते थे। ,

1564 में वहां के राजा चार्ल्स नवम् (CHARLES IX) ने एक बेहतर कैलंडर को अपनाने का आदेश दिया। इस नए कैलंडर में पहली जनवरी को वर्ष का प्रथम दिन माना गया था। लोगो ने इस नए कैलंडर को अपना लिया, लेकिन कुछ लोगों ने इस नए कैलंडर को अपनाने से इनकार कर दिया व वे पहली जनवरी को वर्ष का नया दिन न मानकर पहली अप्रैल को ही वर्ष का पहला दिन मानते थे। इन लोगों को मूर्ख समझकर नया कैलंडर अपनाने वालो ने पहली अप्रैल के दिन विचित्र प्रकार के उपहास करने आरंभ कर दिए। तभी से पहली अप्रैल को ‘फूल्स डे’ के रूप मे मनाने का प्रचलन हो गया।

पहली अप्रैल को ‘फूल्स डे’ मनाना तो आज तक प्रचलित है किंतु इसकी पृष्ठभूमि को हम भूल गए।