मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रियों के साथ देखी फ़िल्म उरी, अखिलेश ने कहा योगी मनोरंजन में लीन है..

526

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बहुचर्चित हिंदी फिल्म ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ देखी. लखनऊ के लोकभवन में इस फिल्म के लिए विशेष शो रखा गया था. फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म में जवानों के शौर्य की प्रशंसा की और ट्विटर पर फोटो पोस्ट की. वहीं सीएम योगी के फिल्म देखने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है.

Advertisement

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”प्रदेश में किसान गन्ना भुगतान के लिए आत्मदाह करने पर मजबूर हैं और मुख्यमंत्री जी मनोरंजन के लिए फिल्म देखने में व्यस्त हैं. भाजपा किसानों पर पर लाठी चार्ज करवा रही है.प्रदेश में किसान त्रस्त हैं और संसार के तथाकथित त्यागी लोग विदेशी कोला व पॉपकॉर्न के परमानंद में लीन हैं.”

बता दें कि इस फिल्म को देखने के लिए लोकभवन में दो पंडाल लगाए गए थे. जिसमें एक पंडाल में राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, कैबिनेट मंत्री, विधायक और अफसरों ने फिल्म देखी. वहीं दूसरे पंडाल में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना सहित कई मंत्रियों ने यह फिल्म देखी. दरअसल, फिल्म देखने के लिए पंड़ाल में ज्यादा अफसरों के पहुंच जाने के कारण सीएम योगी के साथ फिल्म देखने के लिए कई मंत्री और विधायकों को जगह नहीं मिल पाई. इसलिए दूसरे पंडाल की व्यवस्था की गई.