देर रात सलेमपुर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो और बाइक की टक्कर में 5 की मौत

327

सलेमपुर। देर रात लार-सलेमपुर मार्ग पर माधोपुर गांव के सामने बोलेरो और बाइकों की आमने-सामने टक्कर हुई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। चीख पुकार की आवाज सुन राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Advertisement

राहगीरों ने घायलों को गड्ढे से निकाला और सीएचसी लार भिजवाया। घटना की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात लार की तरफ से जा रही तेज रफ़्तार बोलेरो ने लार सलेमपुर मार्ग पर माधोपुर गांव के सामने सलेमपुर के तरफ से आ रही दो बाइकों को टक्कर मार दी।

इसके बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल की दिवार से टकरा गई। मौके पर चीख पुकार की आवाज सुनकर रुके राहगीरों ने बोलेरो और गड्ढे से शवों को बाहर निकाला। वहीं दो घायलों को लोगों के सहयोग से सीएचसी लार पहुंचाया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

अभी तक मृतकों का पता नहीं चल सका है कि वह कहां के हैं और कहां जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक टीजे सिंह ने बताया कि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। शिनाख्त कराने के प्रयास कर रहे हैं।