बस्ती। बस्ती जिले में 5 साल के बच्चे सहित, 24 घंटे में 3 करोना संदिग्धों की मौत हुई है, तीनों संदिग्ध बस्ती जिले के मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन में भर्ती कराए गए थे और बस्ती जिले में 16 नए कोरोना के मामले भी सामने आए हैं।
बस्ती के डीएम आशुतोष निरंजन ने 16 नए कोरोना मरीजों की पाए जाने की पुष्टि की है, बस्ती जिले में अब करोना मरीजों की संख्या 141 पहुंच चुकी है और 2 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। बस्ती जिले में महाराष्ट्र से आए प्रवासी मजदूरों में अधिक मात्रा में कोरोना के केस पाए गए हैं बस्ती जिले में प्रवासी मजदूरों के आने जाने के लिए बस्ती रेलवे स्टेशन हब बना हुआ जहां पर दर्जनों जिले के प्रवासी मजदूर आते हैं और यहीं से उनको उनके गंतव्य स्थान तक बस्ती प्रशासन पहुंचाने का कार्य करता है।
इससे यह प्रतीत होता है कि बस्ती जिले में जो कोरोना की संख्या बढ़ रही है वह प्रवासी मजदूरों के आने के कारण ही बढ़ रही है जबकि जिला प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है, यहां तक बस्ती जिले में लोग सही तरीके से लॉक अदाओं का पालन भी नहीं कर रहे हैं।
एक मोटरसाइकिल पर दो लोग बैठकर चल रहे हैं शाम को 7:00 बजे के बाद दुकान बंद होने के बाद लोगों को घर से निकलने की इजाजत नहीं है लेकिन लोग अपने मोहल्ले में दर्जनों की संख्या में भीड़ लगाकर एकजुट होकर बिना मास्क के बैठते भी दिखाई देते हैं।
रिपोर्ट: दिलीप पांडेय