सोनौली हाईवे पर कार और बाइक में हुई भीषण टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल..
गोरखपुर।
Advertisement
पीपीगंज थाना क्षेत्र के सोनौली हाईवे के भवनबारी चौराहे पर शाम करीब 6 बजे बाईक व कार के भिड़ने से बाईक सवार दोनो युवक गम्भीर घायल हो गये।दोनो घायलों को पीएचसी जंगल कौड़िया लाया गया।जहां से मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
भवनबारी गाव के 25 वर्षीय पप्पू गुप्ता व चकिया गाव के 20 रवि सिंह नशे में बाईक से जंगल कौड़िया से भवनबारी चौराहे की ओर शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे जा रहे थे।भवनबारी चौराहे पर सामने से आ रही कार व बाईक की टक्कर हो गयी।जिसमें दोनो युवकों का सिर फट गया।दोनों को पीएचसी जंगल कौड़िया लाया गया।जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।मौके पर पुलिस ने पहुचकर कार के चालक को हिरासत में ले लिया।