गोरखपुर के रामगढ़ताल के पास लगेंगे 13 हज़ार पौधे..

666

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर के जुहू चौपाटी यानी रामगढ़ताल के पास जल्द ही पौधे लगाए जाएंगे। प्रदूषण को देखते हुए NGT ने आदेश जारी किया था जिसके बाद रामगढ़ताल झील के चारों तरफ 100 मीटर के दायरे में हरियाली के लिए जीडीए करीब 13 हजार पौधे लगाएगा। पौधरोपण और पौधों के रखरखाव के लिए जीडीए वन विभाग को 3 करोड़ की राशि का भुगतान करेगा। गोरखपुर के कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई जीडीए बोर्ड की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गए। रामगढ़झील के वेटलैंड को सुरक्षित रखने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल ने प्रशासनिक अधिकारियों के लिए गाइड लाइन जारी की थी। जिसे लेकर जीडीए बोर्ड की बैठक में चर्चा की गई। जिसके बाद रामगढ़झील के चारों तरफ 100 मीटर के दायरे में 12,769 पौधे लगाने का निर्णण लिया गया। पौधरोपण और इसके सात साल तक रखरखाव पर 2.86 करोड़ खर्च होंगे।पौधों को लगाने और रखरखाव की जिम्मेदारी वन विभाग को दी जाएगी।