चौरी चौरा में मकान और दुकान टूटने के सदमे में दुकानदार की हुई मौत..

577

गोरखपुर।

Advertisement

28 दिसंबर चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरा निवासी एक दुकानदार की अचानक बृहस्पतिवार की रात में मौत हो गई परिवार जनों का कहना है कि रोड निर्माण के कारण दुकान और मकान दोनों टूट गया जिसके कारण दुकानदार की कमाई बंद होने से सदमे में था यही नहीं सर छुपाने के लिए जो मकान था उसे भी रोड के लिए तोड़ दिया गया दुकान और रियासी मकान टूटने के कारण बीमार राजेंद्र पिछले 1 सप्ताह से अपने परिवार की चिंताओं से और अपनी बीमारी से बुरी तरीके से परेशान था इसी बीच बृहस्पतिवार की रात को राजिंदर की मौत हो गई ग्राम प्रधान चौरा बबलू असलम ने इसकी की सूचना तहसील प्रशासन को दिया जिस पर चौरी चौरा के तहसील प्रशासन द्वारा मृतक परिवार को आर्थिक लाभ देने की बात कही है मृतक राजेंद्र की पत्नी का कहना है कि चार बेटियां तथा एक बेटा है एक बेटी की शादी मार्च में तय हुई थी लेकिन अब तो पति भी साथ छोड़ गया ऊपर से ना दुकान है और नहीं सर छुपाने के लिए मकान अब अपने बच्चियों को लेकर कैसे जीवन जाएगी।