सहजनवां इलाके से 6 और 12 वर्षीय दो किशोरी गायब..

543

सहजनवां इलाके से दो बालिका गायब हो गई है ,इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सहजनवां इलाके के रजनी पुत्री महेंद्र 6 वर्ष निवासी हरवी, अनीता पुत्री जिधर निवासी भैसही उम्र 12 वर्ष कल खेत की ओर गई थी अचानक गायब हो गई ,इस मामले में सहजनवा थाना पुलिस ने 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement