Home उत्तर प्रदेश सहजनवां इलाके से 6 और 12 वर्षीय दो किशोरी गायब..

सहजनवां इलाके से 6 और 12 वर्षीय दो किशोरी गायब..

सहजनवां इलाके से दो बालिका गायब हो गई है ,इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सहजनवां इलाके के रजनी पुत्री महेंद्र 6 वर्ष निवासी हरवी, अनीता पुत्री जिधर निवासी भैसही उम्र 12 वर्ष कल खेत की ओर गई थी अचानक गायब हो गई ,इस मामले में सहजनवा थाना पुलिस ने 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version