गोरखपुर।
आये दिन गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं को इंटरनेट सुविधा के आभाव में बाहर जाना पड़ता है जिसके लिए आज छात्र नेता अनिल दुबे अपने साथियों के साथ विश्वविद्यालय कैंपस में साइबर कैफे की व्यवस्था कराने के लिए कुलपति को ज्ञापन दिया।गोरखपुर लाइव से बात करते हुए छात्र नेता अनिल दुबे ने बताया कि आये दिन छात्रों को इंटरनेट की जरूरतें पड़ती हैं और कैंपस में इसकी सुविधा ने होने की वजह से बाहर दुकानों पर जाना पड़ता हैं जहां उन्हें दुकानदार को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं।
उन्होंने कहा की जल्द से जल्द कैंपस में साइबर कैफे की सुविधा विश्वविद्यालय प्रशासन को उपलब्ध कराना चाहिए।छात्र नेता ने बोला अगर इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई और जल्द से जल्द अगर हमारे मांगो को नहीं माना गया तो हम आंदोलन करेंगे।इस अवसर पर छात्र नेता अनिल दुबे के साथ आलोक सिंह ,सनत पांडेय ,युवराज पांडेय ,शुभम मिश्रा इब्राहिम अली सुरायांश त्रिपाठी ,गौरव खन्ना आदि मौजूद रहे।